WhatsApp Status Video Download Kaise Kare? (दूसरों का स्टेटस सेव करने के 2 खुफिया तरीके - 2025)
हम दिन भर में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के ढेरों WhatsApp Status देखते हैं। कई बार हमें कोई फनी वीडियो, कोई शायरी या कोई अच्छी फोटो इतनी पसंद आ जाती है कि हम उसे अपने फोन में सेव करना चाहते हैं।
लेकिन समस्या यह है कि वाट्सऐप में स्टेटस डाउनलोड करने का कोई सीधा बटन नहीं होता। हमें सामने वाले को मैसेज करके मांगना पड़ता है—"Send me please"। अगर आप इस झंझट से बचना चाहते हैं, तो आज हम आपको 2 ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप किसी का भी स्टेटस चुपके से अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं, और उसे पता भी नहीं चलेगा।
WhatsApp स्टेटस सेव करने के 2 आसान तरीके
तरीका 1: फाइल मैनेजर का "खुफिया फोल्डर" (सबसे बेस्ट तरीका)
यह तरीका सबसे अच्छा है क्योंकि इसके लिए आपको कोई भी बाहरी (Third-party) ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। आपके फोन में ही यह फीचर छुपा होता है।
- स्टेप 1: सबसे पहले वाट्सऐप खोलें और उस स्टेटस को पूरा देख लीजिए जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। (देखने के बाद ही वह फोन में लोड होता है)।
- स्टेप 2: अब अपने फोन के File Manager (या My Files) ऐप में जाएं।
- स्टेप 3: फाइल मैनेजर की सेटिंग्स या मेनू (तीन डॉट्स) में जाएं और "Show hidden files" ऑप्शन को ऑन कर दें।
- स्टेप 4: अब इस रास्ते पर जाएं: Internal Storage > Android > media > com.whatsapp > WhatsApp > Media।
- स्टेप 5: यहाँ आपको एक धुंधला सा फोल्डर दिखेगा जिसका नाम होगा ".Statuses"। इसे खोलें।
स्टेप 6: जादू! आपने जो भी स्टेटस देखा था, वह सब यहाँ मौजूद हैं। जो वीडियो या फोटो चाहिए, उसे यहां से Copy करें और गैलरी के किसी दूसरे फोल्डर में Paste कर लें।
तरीका 2: 'Status Saver' ऐप का इस्तेमाल करें (आसान तरीका)
अगर आपको फाइल मैनेजर वाला तरीका मुश्किल लग रहा है, तो आप एक छोटे से ऐप की मदद ले सकते हैं। यह बहुत ही सिंपल है।
- स्टेप 1: Play Store पर जाएं और "Status Saver - Video Download" नाम का कोई भी अच्छी रेटिंग वाला ऐप डाउनलोड करें।
- स्टेप 2: ऐप को खोलें (यह आपसे स्टोरेज की परमिशन मांगेगा, उसे Allow कर दें)।
- स्टेप 3: ऐप में आपको दो टैब दिखेंगे—'Images' और 'Videos'।
- स्टेप 4: आपने whatsapp पर जो भी स्टेटस देखा है, वह सब अपने आप इस ऐप में आ जाएंगे।
- स्टेप 5: जिस फोटो या वीडियो को सेव करना है, उस पर क्लिक करें और नीचे दिए गए Download बटन को दबा दें। वह सीधा आपकी गैलरी में चला जाएगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों, अब आपको किसी से भी स्टेटस मांगने की जरूरत नहीं है। अगर आप मेरी राय मानें, तो पहला तरीका (File Manager वाला) सबसे सुरक्षित है क्योंकि उसमें किसी बाहरी ऐप की जरूरत नहीं होती और कोई विज्ञापन भी नहीं आते।
वैसे,आपको हमने एक आर्टिकल में बताया है। की ऐड को कैसे बंद कर सकते हैं आप हमारा वह आर्टिकल पढ़ कर अपने में ऐड को बंद कर सकते हैं।
आपको कौन सा तरीका ज्यादा आसान लगा? कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
